शहनाज गिल का वीडियो वायरल, ‘रोई ना जे याद मेरी आई वे’ गाना सुन सिद्धार्थ शुक्‍ला की आ रही याद!

शहनाज गिल का वीडियो वायरल, ‘रोई ना जे याद मेरी आई वे’ गाना सुन सिद्धार्थ शुक्‍ला की आ रही याद!

सिद्धार्थ शुक्‍ला की मौत (Sidharth Shukla Death) के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) गहरे सदमे में हैं। इसी बीच शहनाज गिल का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो पंजाबी सॉन्‍ग ‘रोई ना जे याद मेरी आई वे’ (Roi Na Je Yaad Meri Aayi Ve) गा रही हैं।

सिद्धार्थ शुक्‍ला की मौत (Sidharth Shukla Death) ने हर किसी को झकझोर दिया है। परिवार, रिश्‍तेदार, दोस्‍त, फैन्‍स… एक जिंदादिल और बेहद टैलेंटेड इंसान के इस तरह अचानक चले जाने का गम किसी सदमे से कम नहीं है। लेकिन इन सब के बीच शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी हैं। दो सितंबर को सिद्धार्थ शुक्‍ला की मौत के बाद ही शहनाज बेसुध सी हैं। उनके पिता से लेकर भाई तक यह बता चुके हैं कि शहनाज इस सदमे से उबर नहीं पा रही हैं। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। वह कुछ भी कहने-समझने की हालत में नहीं हैं। लेकिन इसी बीच शहनाज गिल का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहनाज पंजाबी सॉन्‍ग ‘रोई ना जे याद मेरी आई वे’ (Roi Na Je Yaad Meri Aayi Ve) गा रही हैं। फैन्‍स इसे सिद्धार्थ शुक्‍ला से जोड़कर देख रहे हैं और शहनाज से ‘हिम्‍मत रखने’ की बात कह रहे हैं।

यहाँ भी पढ़िए  अमिताभ बच्चन को उनकी पत्नी जया बच्चन ने कहा बुड्ढा, जया बच्चन की सहेलियो का घर आना पसंद नहीं करते अमिताभ बच्चन

किसे पता था, इस गीत के बोल सच हो जाएंगे…

सिद्धार्थ के जाने के बाद जहां एक ओर ‘सिडनाज’ (SidNaaz) की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है, वहीं फैन्स की सबसे बड़ी चिंता अब शहनाज हैं। तीन सितंबर को जब शहनाज श्‍मशान पहुंचीं तो उनकी हालत देखकर हर कोई रो पड़ा। शहनाज की चुप्‍पी में गम के बादल हैं, जो फटने पर सुनामी ला सकते हैं। यही कारण है कि फैन्‍स अपने फेवरेट कपल को यादकर उनके पुराने वीडियो न सिर्फ देख रहे हैं, बल्‍क‍ि जमकर शेयर भी कर रहे हैं। वायरल हो रहा यह वीडियो (Shehnaaz Gill Viral Video) उसी कड़ी में है।

यहाँ भी पढ़िए  सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं, मुसीबत के वक़्त में सलमान खान इन 4 दोस्तों का भी बने सहारा-

फैन्‍स बोले- स्‍टे स्‍ट्रॉन्‍ग सना

वीडियो में शहनाज ‘रोई ना’ गाने को बड़े ही खूबसूरती के साथ हंसते-मुस्‍कुराते हुए गा रही हैं। वीडियो पोस्‍ट पर कॉमेंट सेक्‍शन आंसुओं से डूबा हुआ है। टूटे दिल वाले इमोजी, शहनाज की चिंता, सिद्धार्थ की याद… यह सब समेटते हुए फैन्‍स कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘गाने में जो बोला गया है, असल जिंदगी में भी वही हो गया।’ एक अन्‍य ने लिखा, ‘स्टे स्‍ट्रॉन्‍ग सना।’

दिसंबर में शादी करने वाले थे शहनाज-सिद्धार्थ?

शहनाज और सिद्धार्थ की यारी ‘बिग बॉस 13’ से इतनी पक्‍की हो गई थी कि उन्‍हें ‘बेस्‍ट कपल’ तक कहा जाने लगा था। अपनी मौत से कुछ दिन पहले ही दोनों ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘डांस दीवाने 3’ टीवी शो में गेस्‍ट बनकर भी पहुंचे थे। चर्चा तो यहां तक है कि दोनों इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले थे। लेकिन किस्‍मत को कुछ और ही मंजूर था।

यहाँ भी पढ़िए  कॉलेज में फिजिक्स टीचर को दिल दे बैठी थी ऐश्वर्या राय, उनकी क्लास में सबसे आगे बैठा करती थी विश्व सुंदरी…

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *