शहनाज गिल का रोता हुआ वीडियो आया सामने, घर में बर्तन धोते हुए इस कदर हुईं इमोशनल

शहनाज गिल का रोता हुआ वीडियो आया सामने, घर में बर्तन धोते हुए इस कदर हुईं इमोशनल

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) के निधन के बाद से ही फैंस उनकी खास दोस्त बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को लेकर चिंता में रहे हैं। खास कर फैंस शहनाज की जिंदगी को जानने को बेताब रहते हैं। इस दौरान कई लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के लिए प्यार जाहिर करते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर शहनाज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बर्तन धोती हुई नजर आ रही हैं। फैंस इस वीडियो को देख कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो में शहनाज को देख फैंस भावुक हो कर भी कमेंट्स कर रहे हैं। कइयों ने इस वीडियो को शेयर करके हुए एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद किया।

यहाँ भी पढ़िए  नहीं रहे ‘ भाभी जी घर पर है’ के मलखान(Deepesh bhan), TV जगत पर छाई शोक

हालांकि यह यह एक पुराना वीडियो है, जो हाल ही वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह बर्तन धोती हुई कहती हैं कि “कभी नहीं सोचा था कि बिग-बॉस के घर से निकलने के बाद मुझे बर्तन धोना पड़ेगा”। बर्तन धोते हुए वह रोती हुई भी दिखीं। उन्होंने कहा कि मेरे लाखों-करोड़ो फैन मेरे हाथों से ऑटोग्राफ लिए हैं। यह हाथ थकने के बाद भी बर्तन धोएगा। शहनाज इस वीडियो में हरे रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई दिखी हैं। उनका शहनाज-गिल-का-रोता-हुआ-वीडि

 

पुराना अंदाज हर किसी को आकर्षित करता है। लोगों को उनके अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार है।

सोशल मीडिया पर छाया शहनाज गिल की वीडियो

यहाँ भी पढ़िए  रश्मिका मंडाना का अंडरवियर ऐड देख भ’ड़’क उठे लोग, जमकर सुनाई खरी-खोटी, एक ने तो हद कर दी, देखिये VIDEO

शहनाज गिल का एक और अपडेट फैन को मिला है। बता दें सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने नए पोस्ट से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने अगली  प्रोजेक्ट ‘हौसला रख’ (Honsla Rakh) के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के पहले लुक को भी रिलीज कर दिया है और ये भी बताया कि जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा। ये बात सुनकर फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए कि फिल्म में शहनाज गिल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में शिंदा ग्रेवाल और सोनम बाजवा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी।

शहनाज-गिल-का-रोता-हुआ-वीडि

View this post on Instagram

 

A post shared by ?????? ??????? ? (@diljit.dosanjh.fan.page)

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *