IPL 2021: आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर धवन ने की बेटे जोरावर संग मस्ती, शेयर की मजेदार फोटो

IPL 2021: आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर धवन ने की बेटे जोरावर संग मस्ती, शेयर की मजेदार फोटो

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जब से अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से तलाक लिया है, तब से उनकी चर्चा लगातार हो रही है। धवन-आयशा का सात साल का एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है। धवन अक्सर जोरावर संग मस्ती करते रहते हैं और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। धवन इस समय यूएई में हैं, जहां वे आईपीएल 2021 की तैयारी कर रहे हैं। धवन ने यूएई से अपने बेटे जोरावर संग वीडियो कॉल पर बात की और इसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।

यहाँ भी पढ़िए  सुनीता बेबी ने किया दुबारा से कमर तोड़ डांस, लोगों की इकट्ठा हुई भीड़

धवन ने इस फोटो को अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसमें पिता-बेटा की जोड़ी एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में धवन ने लिखा, ‘मेरे दिन का सबसे खास हिस्सा।’

बता दें कि धवन-आयशा ने साल 2012 में शादी की थी। आयशा की पहली शादी से दो बेटियां भी हैं। धवन ने आयशा से तलाक के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि, ‘हंसते रहिए क्योंकि यही आप की सबसे बड़ी ताकत है।’ धवन की इस पोस्ट को उनके तलाक और टी-20 वर्ल्ड कप में नाम नहीं होने पर प्रतिक्रिया के तौर पर समझा जा सकता है।

यहाँ भी पढ़िए  ऊर्फी जावेद का मस्त इंटरव्यू, कहा – ‘रिश्तेदारों ने कैंची से का’टे मेरे कपड़े, आज सेल्फी के लिए तड़पते हैं’

शिखर और आयशा के रिश्तों में खटास की रिपोर्ट्स पहले से ही आ रही थीं। दोनों ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। आयशा के पोस्ट के बाद जैसे ही तलाक की खबर फैलने लगी तो शिखर धवन ने भी एक पोस्ट किया, लेकिन उन्होंने तलाक पर एक शब्द भी नही लिखा। उन्होंने आईपीएल की जर्सी में अपनी एक फोटो डाली और लिखा, ‘किसी भी मुकाम को पाने के लिए पूरी जान, समझ और दिल लगता है। अपने काम से प्यार होना चाहिए तभी बरकत आती है और मजा भी मिलता है। अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए कठिन मेहनत करें।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *