शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में खोला अपना रेस्टोरेंट, तस्वीरों में देखिए आलीशान नजारा

शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में खोला अपना रेस्टोरेंट, तस्वीरों में देखिए आलीशान नजारा

मुंबई में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने खुद का नया रेस्टोरेंट खोल लिया है. उन्होंने मुंबई के बांद्रा में Bastian chain का रेस्टरोंट खोला है. बता दें बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा Bastian में जरूर जाता है.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ना सिर्फ एक सफल कलाकार हैं, बल्कि उन्होंने बिजनेस की दुनिया में खासा नाम कमा लिया है. पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल खरीद सभी को हैरान कर चुकीं शिल्पा ने अब अपने नए प्रोजेक्ट का भी आगाज कर दिया है.

मुंबई में शिल्पा शेट्टी ने खुद का नया रेस्टोरेंट खोल लिया है. उन्होंने मुंबई के बांद्रा में Bastian chain का रेस्टरोंट खोला है. बता दें कि बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा Bastian में जरूर जाता है.

यहाँ भी पढ़िए  शादी में शराब पीकर लोट-पोट हुई आंटी, ‘दो घुट पिला दे’ गाने पर डांस करने लगी तो दंग रह गए मेहमान, देखिये वायरल वीडियो…

ऐसे में शिल्पा ने भी इसी चेन की एक आउटलेट अब मुंबई के बांद्रा में खोल दी है. इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्हें इस बात की खासा खुशी है कि उनका ये सपना भी अब पूरा हो गया है.

अब क्योंकि उनका नया रेस्टोरेंट बनकर तैयार है, ऐसे में शिल्पा ने सबसे पहले देशमुख परिवार को इनवाइट कर इस रेस्टोरेंट का खाना खिलाया. वायरल फोटोज में रितेश और जेनेलिया खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं.

इसके अलावा शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी इस मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने सभी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है-  खूबसूरत शाम को इस नए रेस्टोरेंट का मेन्यू टेस्ट किया. ये कंपनी कमाल की थी.

यहाँ भी पढ़िए  Arjun Kapoor की इस निशानी को हमेशा अपने साथ रखती है Malaika Arora, बिना इसके नहीं निकलती घर से बाहर

वहीं एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें शिल्पा और राज शैंपेन के जरिए इस नए रेस्टोरेंट का जश्न मना रहे हैं. उस फोटो में दोनों की खुशी देखते ही बन रही है

अब बताया जा रहा है कि पहले से फेमस Bastian रेस्टोरेंट में शिल्पा ने और भी कई सारी डिश जोड़ दी हैं. उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई लजीज पकवान की तस्वीरें शेयर की हैं.

बेकरी प्रोडक्ट्स में भी Bastian रेस्टोरेंट की माहरत मानी जाती है. ऐसे में यहां पर केक और पुडिंग की मांग हमेशा से ही काफी ज्यादा रही है. अब मुंबई में खुला शिल्पा का ये नया रेस्टोरेंट कितना सफल रहता है, ये देखने वाली बात होगी.

यहाँ भी पढ़िए  पैदा करुगी 11 बच्चे और बना लूँगी खुद की क्रिकेट टीम- प्रियंका चोपड़ा

(INSTAGRAM)

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *