Sidharth Shukla करते थे पिज्जा डिलीवरी? Unseen Photos हो रहीं वायरल

नई दिल्ली: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए एक महीना हो गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Death) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है.
एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल होती रहती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की अनसीन तस्वीरें भी कई बार अब तक सामने आ गई है. अब एक्टर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल
इन तस्वीरों को देखने के बाद आप हैरान होने वाले हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की ये तस्वीरें बहुत पुरानी हैं. सिद्धार्थ शुक्ला अपने करियर के शुरुआती दिनों में इस किरदर में दिखे थे. सिद्धार्थ शुक्ला इन तस्वीरों में पीली टी-शर्ट और पहने दिख रहे हैं. साथ ही उनके चेहरे पर मूछे दिख रही हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ ने चश्मा लगाया है. सिद्धार्थ की इन तस्वीरों में पिज्जा डिलीवरी बॉय के गेटअप में दिख रहे हैं. उनके साथ में पिज्जा बॉक्स भी नजर आ रहा है. सामने आई तीन तस्वीरों में उनके अलग-अलग पोज देखने को मिल रहे हैं.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ बने पज्जा डिलीवरी बॉय
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की ये तस्वीर ट्विटर के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रही हैं. सिद्धार्थ के फैन पेज इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं. कई फैन्स उनके इस लुक की भी तारीफ कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि इस माचो मैन से पीज्जा लेना हर कोई पसंद करेगा. वहीं कई लोग सिद्धार्थ को याद कर के इसोशनल हो रहे हैं.
Srew Pizzaaa
.
.
.
.
I need the pizza delivery guy, bruhhh!#SidharthShukla #TeamSidharthShukla pic.twitter.com/J05WEWMrgH— SHIVANI~(SIDHARTH)? (@DarkesttttStorm) October 1, 2021
40 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
बीते दिनों बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपने करोड़ों फैंस को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए. जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उसके अगले दिन यानी 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके चाहने वाले और परिवार वालों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ 40 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.