प्रियंका के इस लंडन वाले आलीशान घर की फोटो हो रही खूब वायरल , फोटो देख होश उड़जाएंगे

ग्लोबल आइकन का दर्जा हासिल कर चुकी सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी कई आलीशान प्रॉपर्टी की मालकिन है । बीते 1 साल से काम के सिलसिले में लंदन रह रही है । लंदन में ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपना आलीशान घर भी खरीदा हुआ है, तो चलिए आपको करवाते हैं प्रियंका के लंदन होम का टूर ।
देसी गर्ल प्रियंका ने अपना इस बार 39 वा जन्मदिन भी लंदन में ही सेलिब्रेट किया था । निक जोनस अपने शो की शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क में थे लेकिन अपनी लेडी लव के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए सारे इंतजाम निक ने मिलो दूर से ही कर दिए थे । प्रियंका ने कई बर्थडे की सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी । इन्हीं तस्वीरों में उनके लंदन घर की एक से बढ़कर एक खूबसूरत झलक भी देखने को मिली थी ।
यह है लंदन घर का प्रियंका के लिविंग होम का एरिया । रूम में व्हाइट कलर का बोलबाला है । राउंड शेप में व्हाइट और क्रीम कलर के सोफे रखे गए है । आकर्षक लैंप्सशेड्स रखे गए है । रूम को वॉर्म फील देने के लिए यहां व्हाइट की बजाय येलो लाइट का इस्तेमाल किया गया है । इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्रियंका की पिक्चर की दीवार पर बड़ा सा मिरर लगा हुआ है । यह मिरर उनके किंग साइज हाल को और भी भव्य लुक देता है । मिरर में आप हाल में रखे प्यानो की झलक भी देख सकते हैं ।
बड़े-बड़े लकड़ी के फ्रेम वाली खिड़कियों पर हल्के रंग के पर्दे लगाए गए हैं इस जगह को प्रियंका का फेवरेट कार्नर कहा जाता है यहां पर खड़े होकर बाहर का खूबसूरत नजारा दिखता है ।
प्रियंका ने अपने घर के डायनिंग एरिया को भी स्टाइलिश लुक दिया है । डायनिंग एरिया में लाइट ब्राउन कलर की वुडन टेबल है । ब्लैक कलर के पैनल के साथ वव्हाइट सोफा रखा गया है । यह एरिया भी इतना खूबसूरत है कि नजर नहीं हटती ।
यह है प्रियंका के लंदन घर का एंटरटेनमेंट जोन । जैसा कि आप जानते हैं टीवी यूनिट के लिए खासतौर से डार्क ब्राउन और ग्रीन कॉम्बिनेशन वाली वुडन कैबिनेट बनवाई गई है ।
रूम में ग्रीन कलर के सोफे रखे गए हैं तो वही फ्लोर को व्हाइट कार्पेट से कवर किया गया है । रूम की छत पर चारों तरफ छोटी-छोटी सेलिंग लाइट्स भी लगाई गई है ।
लिविंग रूम की तरह ही यहां भी फ्रेश फ्लॉवर्स और इंटीरियर प्लांट्स का खास तौर से इस्तेमाल किया गया है ।
अपने लंदन वाले घर में प्रियंका ने ऑफिस स्पेस भी बनाया हुआ है । जिसे उन्होंने खासतौर पर अच्छे सजाया है ।
यह उनका बैकयार्ड एरिया ,होली के मौके पर जोनस फैमिली के साथ यहां पर जमकर धमाल किया था ।
प्रियंका के लंदन वाले घर में स्विमिंग पूल भी बनवाया गया है अक्सर प्रियंका अपनी यहां हॉट एंड बोल्ड फोटो क्लिक करवाती है ।