अजय देवगन से लेकर भारत तख्तानी और आयुष शर्मा बॉलीवुड को वो जमाई राजा जिनपर ससुराल के लोग बरसाते हैं प्यार

फिल्मी दुनिया में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनको हम उनकी एक्टिंग और स्मार्ट लुक की वजह से तो पहचानते हैं. लेकिन ये स्टार्स यहां के पॉपुलर बॉलीवुड घरानों के जमाई भी हैं. इन जमाई राजाओं पर ससुराल वाले भी अपना खूब प्यार बरसाते हैं. इनमें अजय देवगन (Ajay Devgan) से लेकर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) जैसे कई बॉलीवुड के स्टार हैं. इनके अलावा भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) और भरत साहनी (Bharat Sahni) जैसे नॉन फिल्मी जमाई भी हैं.
मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान के जमाई हैं. करीना कपूर, शोमैन राजकपूर के बेटे रंधीर कपूर और बबिता की बेटी हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की नेअपने जमाने के सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना और डिपंल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की हैं. अक्षय उनके जमाई राजा हैं.
सोशल लाइफ में बहुत कम बोलने वाले अजय देवगन ने चुलबुली काजोल से शादी की हैं. काजोल पॉपुलर एक्ट्रेस तनुजा की बेटी हैं. वो मुखर्जी खानदान के जमाई हैं.
दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्दिमा कपूर (Riddima Kapoor) के पति भरत साहनी दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन हैं. वो भले ही बॉलीवुड में नहीं लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी किसी स्टार से कम नहीं हैं.
मुंबई के बिजनेसमैन भरत तख्तानी बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेन्द्र और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी के जमाई राजा हैं. उन्होंने साल 2012 में उनकी बेटी ईशा देओल से शादी की है.
अभिनेता आयुष शर्मा भी बॉलीवुड एक और बड़े खानदान के जमाई हैं. उनकी शादी बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की बहन अर्पिता से हुई है. सलमान खान अर्पिता को बहुत प्यार करते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा के जमाई हैं. उन्होंने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा से शादी की हैं. दोनों एक खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी गुजार रहे हैं.
द एंपायर फेम एक्टर कुणाल कपूर ने बच्चन खानदान के जमाई हैं. उनकी शादी अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से हुई हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की सलीम खान और सलमा खान की बेटी अलवीरा खान के पति हैं. वो भी बॉलीवुड के इस बड़े खानदान के जमाई हैं. उन्होंने ‘बॉडीगार्ड’ और ‘हैलो’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
अभिनेता कुणाल कपूर नवाबी फैमिली के जमाई हैं. उनकी शादी नवाब पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान से हुई हैं. सोहा, सैफ अली खान की बहन हैं.