मौत को छुकर वापस आ चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारें, दें चुके हैं कैं’स.र जैसी बड़ी बि”मारियों को भी मात

मौत को छुकर वापस आ चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारें, दें चुके हैं कैं’स.र जैसी बड़ी बि”मारियों को भी मात

कैं”स’र सबसे बड़ी बिमा;रियों में से एक हैं और कैं^स;र जैसे घातक बिमा”री को हराना काफी बड़ी बात मानी जाती हैं। हालांकि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारें हैं जिन्होंने इस जैसी बड़ी बि”मारि’यों को भी मात दे दिया है और आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के इन्हीं सितारों से मिलाने वाले हैं।

सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 90 के दशक में सोनाली बेंद्रे ने काफी ज्यादा धमाल मचाया था। सोनाली बेंद्रे साल 2018 में कैं’स”र से पीड़ित हो गई थी इस बि/मारी के पता लगते ही एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क से अपना इलाज कराना शुरू कर दिया और काफी लंबे समय के बाद आखिरकार एक्ट्रेस ने इस बिमारी को मात दे दिया।

यहाँ भी पढ़िए  कृति सैनन ने कैमरे के सामने दिया ऐसा पोज, Oops Moment का हो गईं शिकार

संजय दत्त

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दबंग अभिनेता संजय दत्त अपने शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। संजय दत्त ने अपने लाइफ में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखें है। लेकिन संजय दत्त ने कभी भी हार नहीं मानी है। संजय दत्त भी लंग कैं;स’र से पीड़ित हो गए थे। इस का पता लगने के बाद संजय दत्त ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अपना इलाज कराना शुरू किया और आखिरकार संजय दत्त ने यह जंग जीत ली।

अनुराग बासु

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु भी कैं”स’र जैसे बि;मारी से पीड़ित थे। दरअसल साल 2004 में अनुराग बासु ल्यू’के:मिया नामक कैं;स’र से ग्रसित हो गए थे। अनुराग बासु को अपने कैं”स;र के बारे में 4 महीने बाद पता लगा था जिसके बाद इन्होंने अपना इलाज करना शुरू किया और काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करते हुए अनुराग बासु ने आखिरखार इस गंभीर बिमा;री को मात दे दिया था। कैं”स,र के इलाज के दौरान अनुराग बासु की तबियत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी हालांकि इन्होंने फिर भी अपने काम से ब्रेक नहीं लिया था।

यहाँ भी पढ़िए  VIDEO: कैमरे के सामने प्राइवेट पार्ट छुपाती नजर आईं रश्मिका मंदाना, यूजर्स बोले..'ये भी बिगड़ गई'

मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला बॉलीवुड की सबसे खुबसुरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। मनीषा कोइराला साल 2012 में ओव”रिय;न कैं;स”र जैसी गंभीर बि”मारी से ग्रसित हो गई थी। हालांकि एक्ट्रेस ने कैं”स;र से लड़ाई लड़ते हुए आखिरखार 2017 में इसे मात दे दी थी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *