TMKOC का ये टॉप एक्टर गुजर रहा है आर्थिक मंदी से ,खाने तक को पैसे नही है

को’रो’ना महामारी का सबके ऊपर प्रभाव पड़ा है । ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के भी कई एक्टर है जिन पर को’रो’ना का प्रभाव पड़ा है । तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक एक्टर काम करते है , जिनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है ।
को’वि’ड के दौरान उन्हें भी आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ गया । एक टाइम ऐसा आ गया था जब ये टेंशन थी की पैसा कहा से लाए , घर की ईएमआई कैसे भरे और अपना दिमाग टेंशन से भटकाने के लिए कहानियां लिखने लगे थे । शूटिंग बंद थी, घर से बाहर नही निकल सकते थे , पैसा नही था कैसे घर चलाए इन सब चीजों में उन्होंने लिखना शुरू किया था । ये और कोई नही है बल्कि आईयर का किरदार निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दी के साथ ऐसा हुआ है ।
तनुज महाशब्दी ने कहा की एक टाइम ऐसा आ गया था जब लॉकडाउन के दौरान मैं चिंता करने लग गया की शूटिंग कभी शुरू होगी या नहीं होगी । तनुज ने कहा की जब लॉकडाउन लगा तो ऐसा लगा ये थोड़े वक्त के लिए है और जल्दी शूटिंग शुरू हो जाएंगी । लेकिन जब लॉकडाउन बड़ता रहा तो उसके साथ चिंता बड़ती रही की घर के खर्चे EMI ये सब कैसे निकलेंगे ।
उस दौरान चिंता इतनी हो गई को मैं डिप्रेशन में जाने वाला था , अपने आप को इस स्थिति में जाने से रोकने के लिए मैने लिखना शुरू कर दिया कहानियां मैं लिखने लगा । आखिरकार शो जब शुरू हुआ तो तनुज की सास में सास आई लेकिन शो शुरू होने के बाद भी उनके साथ एक अजीब सा हा’द’सा हुआ । वो ये की तनुज जिनकी ऑन स्क्रीन वाइफ मुनमुन दत्ता , जो की बबिता है वो इस शो से गायब रही क्योंकि उनका एक विवाद हो गया था । उनके गायब होने से तनुज के भी शो के अंदर सीन्स काफी कम हुए । हालांकि तनुज कहते है की मेकर्स की तरफ से उन्हे कोई भी प्रोब्लम नही दी गई है । उनके सीन्स अभी भी उतने ही होते है , और हर रोज उन्हे बुलाया जाता है । जब बबिता थी तब भी वो 25 दिन शूट करते थे और जब बबिता नही है तब भी उन्हे 25 दिनो शूटिंग के लिए बुलाया जाता है ।