टीवी की आदर्श बहू पड़ गई ग्लैमरस करीना कपूर पर भारी, तस्वीरों में दिखाया स्टाइलिश ड्रेस में हुस्न का जलवा

टीवी की आदर्श बहू पड़ गई ग्लैमरस करीना कपूर पर भारी, तस्वीरों में दिखाया स्टाइलिश ड्रेस में हुस्न का जलवा

लेटेस्ट पिक्स में टीवी की ये हसीना इतनी सुंदर लग रही है कि तस्वीरें बार-बार स्क्रॉल करके देखने का मन करेगा।

बात ग्लैमर और स्टाइल की हो, तो उसमें भला बेबो को कौन आसान से टक्कर दे पाता है? करीना कपूर तो एयरपोर्ट पर भी नजर आती हैं, तो उनका अंदाज ऐसा होता है, जो सुर्खियों में छा जाने के साथ ही लड़कियों का फेवरिट बन जाता है। उनकी सबसे फेमस और पॉप्युलर स्टाइल्स की बात की जाए, तो उसमें कफ्तान लुक्स को जरूर शामिल किया जाएगा। सेकंड प्रेग्नेंसी और उसके बाद के पीरियड में करीना ने सस्ती से लेकर महंगी तक की इतनी कफ्तान मैक्सी ड्रेसेस पहनीं कि एक्सपेक्टिंग महिलाओं से लेकर अन्य लड़कियों व अदाकारओं के बीच भी वो छा गईं। अब टीवी की आदर्श बहू का इसी ड्रेस में ऐसा अवतार सामने आया है, जो एकदम बेबो की टक्कर का है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @divyankatripathidahiya)

यहाँ भी पढ़िए  अरबाज़ को पसंद नहीं था मलाइका का छोटे कपड़े पहन शरीर दिखाना ! एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

कफ्तान ड्रेस में दिव्यांका का हुस्न

‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ जैसे सीरियल्स से दर्शकों के दिलों में जगह बना लेने वाली दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें इस नैचरल ब्यूटी की सुंदरता भी देखते ही बन रही है। शेयर्ड पिक्स में दिव्यांका मोनोक्रोम कलर कॉम्बिनेशन की कफ्तान ड्रेस पहनी दिखाई दीं। इस आउटफिट पर जापानी स्टाइल का टाइ ऐंड डाइ पैटर्न किया गया था, जो उसे उसका स्पेशल लुक दे रहा था।

दिल कैसे न आए?

इस आउटफिट में वी-नेकलाइन दी गई थी, वहीं स्लीव्स को हाफ रखा गया था। मैक्सी ड्रेस में वेस्ट पर ड्रॉ-स्ट्रिंग्स भी डाली गई थीं, जिसे बांधने के कारण वेस्ट पोर्शन पर शानदार फिट नजर आ रही थी। ये दिव्यांका के फिट कर्व्स को हाइलाइट भी कर रही थी। इसमें पूरी हेमलाइन पर वाइट लेस लगाई गई थी। अदाकारा ने अपने लुक को खुले बाल व पिंक लिप्स्टिक से और आकर्षक बना लिया था, जिसे देख किसी का भी उन पर दिल आ जाए। ऐसे में कहने में कोई हर्ज नहीं कि कफ्तान ड्रेस लुक को दिव्यांका परफेक्ट टच देने में कामयाब रहीं।

यहाँ भी पढ़िए  ‘मेरी पिक्चर को डुबो दिया…’, अक्षय कुमार ने द क’श्मीर फाइल्स को लेकर बोली शॉ’किंग बाते..

ग्लैम लुक्स से फैन्स के दिलों को कर रहीं घायल

वैसे पिछले कुछ समय से अक्सर सूट-साड़ी में नजर आने वाली ये अदाकारा अपने ग्लैमरस लुक्स से फैन्स के दिलों को घायल कर रही है। एक इवेंट में इस बाला को तस्वीर में दिख रहे हॉट अवतार में देखा गया था। उन्होंने ट्राउजर पैंट्स पहनी थीं, जिसके ऊपर कॉर्सेट टॉप वेअर किया था, इसकी नेकलाइन और शीयर मटीरियल बोल्डनेस का तड़का लगाते दिखे। ऊपर से अदाकारा ने जैकेट डाली हुई थी। इस लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया फर खूब वायरल हुई थीं।

गुलाबी रंग की ड्रेस में हद प्यारा लुक

यहाँ भी पढ़िए  बेटी को सीने से लगाए अनुष्का, विराट संग एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, PHOTOS

इस पिक में दिव्यांका त्रिपाठी को गुलाबी रंग की मैक्सी ड्रेस पहने मस्तीभरे मूड में देखा जा सकता है। स्पगैटी स्लीव्स की लेयर्ड आउटफिट में नेक पोर्शन को वर्क से नेकपीस जैसा लुक दिया गया था। अदाकारा ने इस ड्रेस को पहनने के बाद बालों को खुला रखते हुए सिर पर नॉट हेयरबैंड लगाया था। वहीं उनके चेहरे पर काला चश्मा लगा था। इस लुक में अदाकार बहुत ही प्यारी लग रही थी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *