उर्फी जावेद ने पार की सारी हदें, कैंडी से बनाई ड्रेस और फिर उसे लगीं खाने, देखें वीडियो

आज उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता है। उर्फी अपने अतरंगी अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। किसी को नहीं पता कि वो कब क्या पहन लें। उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है। एक बार फिर वो अपनी अनोखी ड्रेस पहनकर सामने आई हैं । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो एक कैंडी वाली ड्रेस में नजर आ रही हैं। मजे की बात ये है कि उर्फी ने न सिर्फ ये ड्रेस पहनी है बल्कि इसे खा भी रही हैं।
ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “कोई ब्राउनी प्वॉइंट्स नहीं, क्योंकि आपको दिख रहा होगा कि आखिर यह ड्रेस किससे बनी है। मेकअप मैंने खुद ने किया है। बाकी शूट और हेयर किसी और ने किए हैं।”
View this post on Instagram
उर्फी ने पिंक और पिस्ता ग्रीन रंग की कॉटन कैंडी से ड्रेस बनाई है। ऊपर उन्होंने पिंक कॉटन कैंडी लपेटी है और नीचे ग्रीन। वीडियो में वो हाथ में भी कॉटन कैंडी लेकर खा रही हैं।
यूजर्स ने एक्ट्रेस की वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। अक यूजर ने लिखा वाह आपका आइडिया ऑस्कर अवॉर्ड जीतने लायक है।
दूसरे यूजर ने लिखा ये बहुत ही क्रिएटिव है। विश्वास नहीं हो रहा है। वहीं एक और यूजर ने लिखा बस तुम ही ये कर सकती हो।
एक अन्य ने लिखा रमजान की तो इज्जत करो। तुम्हें पता है मैं मैंने रमजान की इज्जत कैसे की? तुम्हें अनफॉलो करके।