Watch Video: उर्फी जावेद ने खोला Bigg Boss OTT का काला सच! कहा- घर में हो चुका है सेक्स

मुंबई, 21 अगस्त। बिग बॉस के फैंस शो का नए तरह से अनुभव ले रहे है। बिग बॉस ओटीटी के नाम से शुरू हुआ शो अब 24*7 दर्शकों का ऑनलाइन मनोरंजन कर रहा है। इस शो को मशहूर डायरेक्टर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी को ऑनएयर हुए 12 दिन से ज्यादा हो चुका है, अब कंटेस्टेंट्स के बीच एलिमिनेश का दौर भी शुरू हो गया है। बिग बॉस ओटीटी से बाहर होने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद थीं। शो से बाहर होने के बाद अब उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी के घर का काला सच बताया है।
उर्फी जावेद का वीडियो वायरल
#urfijaved : “yha s*x ho chuka hai”#BBOtt24x7 #BBOTT #BiggBossOTT #PratikSehajpal #RidhimaPandit #ShamitaShetty #RakeshBapat #NehaBhasin #DivyaAgarwal pic.twitter.com/HR2X3yDoG2
— शांत (@BB_live_feeds) August 14, 2021
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं उर्फी जावेद अब बिग बॉस ओटीटी के घर से बेघर हो चुकी हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फाइनल एपिसोड में नहीं दिखाया गया था। यह वीडियो तब का है जब उर्फी जावेद जावेद शो का हिस्सा थीं, इसमें उन्होंने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद दावा कर रही हैं कि बिग बॉस ओटीटी के घर में 2 घंटे तक सेक्स हो चुका है।
उर्फी जावेद को जीशान ने दिया बड़ा झटका
दरअसल, शो के अन्य कंटेस्टेंट जीशान खान ने उर्फी जावेद का साथ छोड़ दिव्या अग्रवाल के साथ जोड़ी बना ली थी जिसके बाद उर्फी डंपिंग जोन में चली गईं। खुद को एलिमिनेशन से बचाने के लिए उर्फी को एक मौका दिया गया जिसमें उन्हें 45 मिनट तक दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करना था। कैमरे के सामने बोलते हुए उर्फी ने अनजाने में कुछ ऐसा कह दिया जिसे मेकर्स को एपिसोड से हटाना पड़ा।
डिलीट हुआ वीडियो आया सामने
डिलीट किया गया वो वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके बाद काभी बवाल मचा हुआ है। वीडियो में उर्फी कहती हैं, जैसे की मैंने आपको बता दिया कि यहां सेक्स हो चुका है। इस बिग बॉस ओटीटी के घर में, पता नहीं आपको दिखाया गया होगा की नहीं पर यहां सेक्स हो चुका है ऑन कैमरा…। तभी उर्फी को बीच में टोकते हुए प्रतीक सहजपाल कहते हैं, क्या वाकई में ऐसा हुआ है।
प्रतीक ने पीट लिया अपना माथा
प्रतीक सहजपाल के सवाल का जवाब देते हुए उर्फी ने कहा, ‘प्रतीक सो रहे थे क्या जब सेक्स हो रहा था ऑन कैमरा? तुमने सेक्स होते हुए नहीं देखा? यहां पर दो बन्दर जब सेक्स कर रहे थे। तब पता नहीं प्रतीक क्या कर रहा था।’ उर्फी के इस मजाक को सुन प्रतीक भी अपना माथा पीट लेते हैं। उर्फी के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कई लोगों ने उर्फी को ट्रोल करते हुए उनके मजाक को घटिया बताया। सोशल मीडिया पर अब उर्फी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।