पोज देते-देते लड़खड़ा गई उर्फी जावेद, दोनों हाथों से बचाई लाज, वीडियो

उर्फी जावेद ने उस समय ब्लैक लेदर कपड़े पहने थे, एक्ट्रेस ने लूज पैंट के साथ ब्रालेट पहनी थी, जो कि फुल स्लीव की है, इस लुक में एक्ट्रेस हमेशा की तरह बोल्ड लग रही है।
New Delhi, May 07 : अपने अतरंगी फैशन की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद फिर से एक बार चर्चा में है, लेकिन कई बार उनका ये फैशन सेंस और हाई हील्स जी का जंजाल भी बन जाता है, जैसे-तैसे खुद को संभालती है, ऐसा ही वाकया एक बार फिर उर्फी के साथ देखने को मिला, जहां वो कैमरे के सामने लाज बचाती नजर आई।
ब्लैक लेदर कपड़े
उर्फी जावेद ने उस समय ब्लैक लेदर कपड़े पहने थे, एक्ट्रेस ने लूज पैंट के साथ ब्रालेट पहनी थी, जो कि फुल स्लीव की है, इस लुक में एक्ट्रेस हमेशा की तरह बोल्ड लग रही है। urfi javedउर्फी पैपराजी के सामने खड़े
होकर पोज दे रही है, ऐसे में जैसे ही पीछे की तरफ घूमी, तो हाई हील्स की वजह से वो डिसबैलेंस हो गई, जिसके बाद वो लड़खड़ा गई।
जैसे-तैसे संभाला खुद को
उर्फी जावेद को लड़खड़ाते हुए देखकर एक बार तो ऐसा लगा कि उनका बैलेंस पूरा खो ना जाए,और वो
कहीं गिर ना जाएं, हालांकि एक्ट्रेस ने अपने आपको किसी तरह से संभाला, फिर से खड़े होकर वापस कैमरे पर पोज देने लगी।
कैमरे के सामने खिसकी ड्रेस
हाल ही में उर्फी जावेद ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई, एक्ट्रेस के साथ ये हादसा मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ,
जब वो पैपराजी के सामने पोज दे रही थी, एक्ट्रेस ने ब्रालेट के साथ पजामा पहना था, लेकिन पोज देते हुए उनकी ब्रालेट आगे से खिसक गई, वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई।
View this post on Instagram