सिद्धार्थ शुक्ला की अपनी मां से आखिरी बार यह हुई बात , आखिर क्या कहना चाह रहे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ शुक्ला की अपनी मां से आखिरी बार यह हुई बात , आखिर क्या कहना चाह रहे सिद्धार्थ

मुंबई: ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन (Sidharth Shukla Died) की खबर से हर कोई सदमे में है. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनका हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ है. हर किसी की जुबान पर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम है. आपको बता दें कि बीती रात से सिद्धार्थ हो तबियत ठीक नहीं लग रही थी. उन्होंने मौत के पहले अपनी मां के साथ जो समय बिताया.

कल यानी बुधवार को देर शाम करीब 8 बजे, सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां रीता शुक्ला (Reeta Shukla) के साथ ही अपनी ओशिवारा में मौजूद बिल्डिंग के परिसर में घूम रहे थे. इसके बाद वो अपने फ्लैट में जाते है. उन्होंने तबियत ठीक ना होने की बात अपनी मां से कही. फिर गोली खा कर सोने चले गए.

यहाँ भी पढ़िए  माँ बनने के बाद पहलीबार आलिया ने इंटरव्यू में किया खुलासा, कहा- इस गलती की वजह से शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट!

सुबह मिले बेहोश
आज यानी गुरुवार को सुबह करीब 9.30 बजे उनके परिवार ने उन्हें बेहोश पाया गया. करीब 10.30 बजे उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ उनका ECG किया गया. लेकिन अफसोस कि सिद्धार्थ शुक्ला हॉस्पिटल लाये जाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे. डॉक्टर्स की टीम ने 11.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चल रहा है पंचनामा
फिलहाल पुलिस सिद्धार्थ शुक्ला का पंचनामा कर रही है. इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा.

ऐसा था परिवार
मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला के पिता अशोक शुक्ला एक सिविल इंजीनियर थे और उनकी मां रीता शुक्ला हाउसवाइफ हैं. उनके पिता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम कर चुके थे. उनकी दो बड़ी बहनें भी हैं, जिन्हें वह बेहद प्यार करते थे. मूल तौर पर सिद्धार्थ का परिवार उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाला है.

यहाँ भी पढ़िए  बैडरूम में दीपिका की प्यास बुझाने के लिए रणवीर करते हैं यह काम, खुद कहा – मैं एनर्जी के लिए नाश्ते में शि’लाजी’त के ….

मां से थी करीबियां
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को उनकी मां के साथ बिग बॉस हाउस में देखा गया था. मां के बेहद करीब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को उस वक्त बेहद इमोशनल होते हुए देखा गया था. मॉडलिंग के दिनों में फेफड़ों की बीमारी के कारण उन्होंने अपने पिता को खो दिया. इसी साल सिद्धार्थ ने अपने पिता के पुण्यतिथि पर एक ट्वीट भी किया था.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *