जब करीना ने कहा था ‘पसंद नहीं तो मत देखो ना हमारी फिल्म, कोई जोर-जबरदस्ती नहीं है’

बॉलीवुड स्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगले दो हफ्तों में रिलीज होने जा रही है। चूंकि आमिर दो तीन सालों में एक ही फिल्म पर फोकस करते हैं, इसलिए उन्हें इंडस्ट्री में परफेक्शनिस्ट का तमगा भी मिला हुआ है।
View this post on Instagram
यही कारण है कि उनकी फिल्म का फैंस के साथ ही साथ हेटर्स को भी इंतजार रहता है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड रफ्तार पकड़ रहा है। वहीं आमिर के फैंस आई सपोर्ट लाल सिंह चड्ढा को भी ट्विटर पर ट्रेंड करा रहे हैं। हैशटैग्स के इस घमासान के बीच करीना कपूर खान का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है
View this post on Instagram
इस वीडियो में करीना कपूर खान नेपोटिज्म को लेकर इंटरव्यू देते हुए नजर आ रही हैं। करीना इंटरव्यू के एक हिस्से में थोड़ा परेशान हो जाती हैं और कहती हैं कि दर्शकों ने ही हमें स्टार बनाया है।
— Junnu ??? (@Junnu3) July 30, 2022
इस वीडियो में करीना ने आगे कहा कि दर्शकों के अलावा हमें स्टार किसी और ने नहीं बनाया है। ऑडियन्स ने ही नेपोटिज्म से जुड़े एक्टर्स को स्टार्स बनाया है। आप जा रहे हो ना फिल्में देखने। तो मत जाओ। किसी ने आपके साथ जोर जबरदस्ती नहीं की है। सच बताऊं तो मुझे ये नेपोटिज्म से जुड़ी चर्चा काफी अजीब लगती है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक धड़ा आमिर खान की फिल्मों को निशाना बना रहा है। इससे पहले उनकी फिल्म थग्स ऑफ हिंदोस्तां भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
View this post on Instagram
आमिर खान ने साल 2015 में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ रही है। आमिर ने ये भी कहा था कि उनकी पूर्व पत्नी किरण राव को देश छोड़ने का ख्याल भी आया था। आमिर के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर एक सरदार की भूमिका में नजर आएंगे।