नानी की बर्थडे पार्टी में जब शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची करिश्मा की बेटी, करीना को देखना भूल गए लोग

नानी के घर जब शॉर्ट ड्रेस पहन पहुंची करिश्मा कपूर की लाडली समायर
कपूर परिवार के घर अक्सर ही पार्टियों का सीजन चलता रहता है, जिसमें पूरी फैमिली एक साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आती है। ऐसा ही कुछ एक बार बबीता कपूर के 70वें जन्मदिन पर हुआ था, जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) पति सैफ अली खान संग और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपनी बेटी समायरा के साथ अपने माता-पिता के साथ लंच डेट पर गए थे। इस दौरान समायरा का सुपर स्टाइलिश अवतार लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहा था। करीना भी इस शाम में हॉट बेब बनकर पहुंची थीं, मगर करिश्मा की बेटी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। (फोटोज साभार – योगेन शाह, इंडिया टाइम्स)
फ्लोरल ड्रेस में समायरा
इस पार्टी के लिए समायरा ने अपने लिए फ्लोरल ब्लैक मिनी ड्रेस चुनी थी, जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही थीं।
छोटी ड्रेस में प्यारी लगीं
समायरा ने जिस आउटफिट को पहना था, उसका कपड़ा बेहद हल्का था। जिस कारण उसमें अंदर की ओर इनर को जोड़ा गया था। वहीं इस ड्रेस में रेड कलर की फ्लोरल मोटिफ्स के प्रिंट बने हुए थे।
टोन्ड लेग्स किए फ्लॉन्ट
इस शॉर्ट ड्रेस में समायरा अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही थीं। वहीं V नेकलाइन के साथ इसमें कटआउट स्लीव्स दी गई थी, जिसमे की-होल डिजाइन दी गई थी।
स्ट्रैपी हील्स में दिखी लंबी
समायरा ने अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए ब्लैक स्ट्रैपी हील्स पहनी थी। वहीं नो मेकअप लुक के साथ बालों को खुला ऱखा था।
करीना का ऐसा था लुक
अब अगर करीना के लुक की बात करें, तो उन्होंने ब्लैक और ब्लू कलर की एसीमिट्रिकल मिडी ड्रेस पहनी थी। जिसका कलर कॉम्बिनेशन बेहद कमाल लग रहा था।
हॉट बेब बनी दिखी थीं करीना
हसीना ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए पैरों में ब्लैक पम्पस और मैचिंग क्लच लिया था। अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए करीना ने कानों में लॉन्ग ड्रॉप डाउन ईयररिंग्स पहने थे। वहीं मिनिमल मेकअप में वह बहुत ही हॉट नजर आ रही थीं। बेबों के साथ सैफ भी कुर्ता पैजामा में बहुत ही स्टाइलिश लग रहे थे।
करिश्मा का लुक भी हसीन
वैसे इस पार्टी में आइवरी कलर की मिडी ड्रेस में करिश्मा भी कम हसीन नहीं लग रही थीं। उन्होंने इस प्रिंटेड ड्रेस के साथ मैचिंग प्वॉइटेड हील्स पहनी थीं। डार्क रेड लिप्स के साथ बालों को पोनी में स्टाइल किया था।