मैं तुम्हारा नाम ही ठुकराती हूं तुम क्या मुझे ठुकराओगे, जब पिता से ये कहकर मल्लिका शेरावत ने हमेशा के लिए छोड़ दिया था अपना घर

मैं तुम्हारा नाम ही ठुकराती हूं तुम क्या मुझे ठुकराओगे, जब पिता से ये कहकर मल्लिका शेरावत ने हमेशा के लिए छोड़ दिया था अपना घर

Mallika Sherawat gone against her family due to this reason: मल्लिका के अनुसार उनके पिता ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहचान यानी अपना असल नाम ही बदल दिया था.

Mallika Sherawat gone against her family to become actress: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. एक्ट्रेस अपनी किसी फिल्म के चलते नहीं बल्कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के चलते चर्चाओं में हैं. दरअसल, इस इंटरव्यू में मल्लिका ने अपने नाम और परिवार से अपने ताल्लुकात को लेकर खुलकर बात की है. अब तक सभी लोग यही समझते थे कि मल्लिका ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदला था. हालांकि, एक्ट्रेस की मानें तो उनके नाम बदलने की वजह कुछ और ही थी. मल्लिका के अनुसार उनके पिता ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहचान यानी अपना असल नाम ही बदल दिया था.

यहाँ भी पढ़िए  रजनीकांत की बेटी और बोनी कपूर के बीच में बढ़ रही हैं नजदीकियां, बन सकती है जान्ह्वी कपूर की सौतेली माँ !

बता दें कि मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि फिल्मों में आने के उनके निर्णय पर उनके पिता ने कहा था, ‘ये फिल्मों में जाएगी, परिवार का नाम खराब करेगी, मैं तेरे को डिसओन करता हूं’. एक्ट्रेस के अनुसार पिता की यह बात सुनकर उन्होंने भी कहा, ‘मैं तुम्हारा नाम ही ठुकराती हूं तुम क्या मुझे ठुकराओगे’. इस घटना के बाद मल्लिका ने अपना नाम रीमा लांबा से बदलकर मल्लिका शेरावत रख लिया था.

मल्लिका को फिल्म ‘मर्डर’ से रातों रात फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे जिसके चलते उनकी काफी चर्चा हुई थी. मल्लिका अपने फ़िल्मी सफ़र के दौरान कई अन्य फिल्मों जैसे ख्वाहिश, वेलकम, प्यार के साइड इफेक्ट्स और दशावतारम में नज़र आ चुकी हैं. वहीं, मल्लिका शेरावत इंटरनेशनल सेलिब्रिटी जैकी चेन के साथ भी फिल्म ‘द मिथ’ में नज़र आ चुकी हैं. आपको बताते चलें कि मल्लिका आखिरी बार रजत कपूर की फिल्म Rk/RKay में नज़र आई थीं.

यहाँ भी पढ़िए  नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हमेशा के लिए भारत छोड़ने का कर लिया फैसला वजह जान कर लगेगा झटका

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *