जब सलमान खान के पास जींस खरीदने के पैसे नही थे, सुनील शेट्टी ने की मदद, बताते हुए भरी महफ़िल में रो पड़े सलमान

जब सलमान खान के पास जींस खरीदने के पैसे नही थे, सुनील शेट्टी ने की मदद, बताते हुए भरी महफ़िल में रो पड़े सलमान

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर अवॉर्ड शो IIFA का अबू धाबी में शानदार आगाज हुआ. 25 जून को कलर्स पर रात 8 बजे अवॉर्ड नाइट का टेलीकास्ट हुआ. शो के कई प्रोमो रिलीज हो चुके हैं. इनमें से एक प्रोमो की काफी चर्चा है. जिसमें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इमोशनल होते दिखे और अपने पुराने दिन याद किए।

सलमान खान हुए भावुक: वीडियो में सलमान खान की आंखें तब नम हुईं जब उन्होंने सुनील शेट्टी की मदद के बारे में बताना शुरू किया. कैसे जब उनके पास पैसे नहीं थे तब सुनील शेट्टी ने उन्हें महंगी शर्ट गिफ्ट की थी. वीडियो में होस्ट मनीष पॉल सलमान खान से उनकी लाइफ के मेमोरेबल पल के बारे में पूछते हैं.

Just in: Salman Khan was nearly killed by sharpshooter sent by Lawrence Bishnoi | Filmfare.com

जब सलमान के पास नहीं थे पैसे:इस यादगार पल को याद करते हुए सलमान खान कहते हैं- काफी साल पहले पैसे वैसे नहीं हुआ करते थे. सुनील शेट्टी अन्ना की एक दुकान थी. एक दिन मैं वहां चला गया. महंगी दुकान थी. वहां मैं एक शर्ट और एक जींस से ज्यादा अफोर्ड नहीं कर सकता था. तो मैंने एक जींस पिक की. सुनील ने देखा कि मेरे पास पैसे नहीं थे.

Suniel Shetty to film boxing movie in Abu Dhabi this summer: 'I'm super excited about it'

अहान शेट्टी ने लगाया सलमान को गले:फिर सुनील ने अपनी तरफ से शर्ट मुझे दी. सुनील ने देखा कि मेरी नजर एक पर्स पर थी. इसके बाद सलमान खान की आंखें नम हो गईं. उनके लिए कुछ भी कहना मुश्किल हो गया. वो अवॉर्ड शो में वॉक करते हुए सुनील शेट्टी के बेटे अहान के पास पहुंचे. अहान ने सलमान खान को गले से लगाया. सलमान की आंखों में आंसू थे. इसके बाद सलमान ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा- सुनील मुझे अपने घर लेकर गए उनके पास उस पर्स की जोड़ी थी. वो भी उन्होंने मुझे दे दी. सलमान खान की इस बात को सुनने के बाद आईफा का मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा.

फैंस भी हुए इमोशनल:इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद सलमान खान के फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. वहीं लोग सुनील शेट्टी की तारीफ भी करते दिखे. एक यूजर ने लिखा- ये काफी इमोशनल है. सलमान का भी ऐसा वक्त था ओएमजी. सुनील शेट्टी जैसा हर किसी को दोस्त मिले. वीडियो पर फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद सलमान खान फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है.वैसे ये तो बस टीजर है, आईफा के मंच पर सलमान खान ने फैंस को एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज दी है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *