जब सबके सामने शारूख खान ने मुमताज से किया था अपने प्यार का इजहार

जब सबके सामने शारूख खान ने मुमताज से किया था अपने प्यार का इजहार

70 के दशक की खूबसूरत और नखरीले अंदाज वालीं एक्ट्रेस मुमताज की सुंदरता स्क्रीन को और भी रंगीन बना देती थी। मुमताज ने छोटी सी उम्र में ही हिंदी सिनेमा में काफी नाम कमा लिया था। एक्ट्रेस को चाहने वालों की कतार में जवान से लेकर छोटे बच्चे तक आया करते थे। उनमें से एक शाहरुख खान भी थे।

शाहरुख खान ने बताया था कि बचपन से मुमताज उनकी फेवरेट हिरोइन रही हैं। वहीं जब शाहरुख खान एक सुपरस्टार बन गए तब भी उन्होंने इस बात को खुलकर जाहिर किया था कि वह मुमताज को कितना चाहते हैं। इस बात को सुन कर मुमताज ने भी अपना रिएक्शन दिया था।

यहाँ भी पढ़िए  सलमान खान की वजह से कपिल शर्मा पहुँच गए व्हीलचेयर पर, बड़ी खबर आई सामने

दरअसल, शाहरुख खान ने ही खुद बताया था कि उन्हें मुमताज से प्यार हो गया था। शाहरुख ने बचपन से मुमताज की फिल्में देखी थीं। ऐसे में मुमताज पर शाहरुख को बहुत बड़ा वाला क्रश था। सुपरस्टार बनने के बाद शाहरुख ने इस बात को कबूला था और कहा था कि मुमताज से उन्हें बहुत प्यार है। जब मुमताज को इस बारे में पता चला था तो वह खुद सरप्राइज हो गई थीं। एक अवॉर्ड फंक्शन था जहां मुमताज को लाइफाटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जा रहा था।

वहां शाहरुख ने खुलेआम कहा था कि वह मुमताज के बहुत बड़े दीवाने हैं। शाहरुख ने ये भी कहा था कि गौरी के अलावा मुमताज ही एक लौती एक्ट्रेस हैं जिनसे वह बहुत प्यार करते हैं। ऐसे में मुमताज ने भी शाहरुख की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा था- ‘मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है कि सुपरस्टार शाहरुख मेरे लिए ऐसा कह रहे हैं।’

यहाँ भी पढ़िए  तीन बच्चों को जन्म देने के बाद भी लगता है गौरी खान को डर, खुद कहा – शाहरुख मुझे कभी भी छोड़ देंगे

मुमताज ने एक बार बताया था कि वह फिल्मों में काम करने के बाद मिली शौहरत से बेहद खुश हैं, लेकिन कई बार वह अकेलेपन से गुजरती हैं, जिससे वह खुद को निकाल नहीं पातीं। हालांकि अब शोबिज और ग्लैमर की दुनिया उन्हें लुभाती नहीं है। मुमताज ने ये भी कहा था कि वह- शाहरुख खान या अक्षय कुमार की मां-आंटी का किरदार नहीं निभाना चाहूंगी। एक्ट्रेस ने कहा था-‘मैं मेरे समय को एंजॉय कर चुकी हूं। कुछ भी हमेशा के लिए परमनेंट नहीं रहता है।’

बता दें, अपने जमाने में मुमताज की पॉपुलैरिटी इतनी थी कि एक फिल्म में काम करने के लिए उन्हें 10 लाख रुपए तक की फीस दी जाती थी। छोट रोल्स के लिए भी वह मोटी रकम हासिल करती थीं। दारा सिंह के साथ 15 साल की उम्र में मुमताज ने फिल्म ‘फौलाद’ में काम किया था। उस फिल्म में दारा सिंह को साढ़े चार लाख रुपए फीस के तौर पर मिलेथे,वहीं कुछ सीन्स के लिए मुमताज को ढाई लाख रुपए मिले थे।

यहाँ भी पढ़िए  सारा अली खान ने की थी करीना कपूर को ‘आंटी’ कहने की कोशिश, सैफ अली खान को चला पता तो यूं दिया था रिएक्शन

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *