जब बेटे आरव ने अक्षय कुमार से कहा- मैं बहुत स्ट्रेस में हूं… बहुत प्रॉब्लम हो रही है

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की गिनती टॉप एक्टर्स में होती है। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोडो़ं का कारोबार करती हैं। फिल्मों के अलावा, वह अपी पर्सनल लाइफ के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। सभी जानते हैं कि अक्षय अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं। उनका एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है। दोनों बच्चों के साथ वह तगड़ा बॉन्ड शेयर करते हैं। एक बार अक्षय ने उस किस्से के बारे में बताया कि जब उनके बेटे ने उनसे कहा था कि मैं बहुत स्ट्रेस में हूं। मुझे बहुत प्रॉब्लम हो रही है।
अक्षय कुमार ने बताया कि एक बार जब उनका बेटा आरव स्कूल से घर आया तो वह काफी स्ट्रेस में था। घर आते ही वह साइकिल लेकर घर से बाहर चला गया। ऐसे में अक्षय को लगा कि उन्हें अपने बेटे से बात करनी चाहिए। अक्षय बताते हैं, ‘आज ही की बात है मेरा बेटा स्कूल से आया, थोड़ा उखड़ा हुआ था, उदास था तो मुझे समझ में नहीं आया, नाराज था। वह साइकिल लेकर समंदर किनारे चला गया साइकलिंग करने। मैंने उसे फोन किया और बात करने की कोशिश की। तो उसने मुझे बताया कि डैड मैं बहुत स्ट्रेस में हूं। मुझे बहुत प्रॉब्लम हो रही है।’
इसके बाद अक्षय ने बताया, मैंने उससे पूछा क्या हुआ तो उसने कहा, डैड हेमवर्क है, फिर मुझे स्पोर्ट्स पर जाना है, फुटबॉल खेलना है, ये बहुत सारी चीजें कर रहा हूं मैं और आप भी कहते हो कि कराटें करो। तो ये सब करने में मुझे परेशानी हो रही है।’ अक्षय ने कहा, उसकी बात सुनकर मुझे एहसास हुआ कि वह ज्यादा स्ट्रेस ले रहा है, तो मुझे उसे बताना होगा कि ज्यादा स्ट्रेस न लें। उसे मैंने प्यार से आराम से समझाया। उसके बाद मैं उसे समझा बुझाकर वापस घर ले आया। ये छोटी-छोटी चीजें बच्चों को समझाना काफी मुश्किल काम है। लेकिन इससे बहुत प्रभाव पड़ता है।’